शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं: क्या आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं? शेयर बाजार क्या है? शेयर बाजार में खाता कैसे खोलें? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं? शेयर क्या होते हैं? शेयर मार्केट में कौन सा शेयर खरीदें?

क्या आप भी शेयर बाजार से सम्बंधित इन सवालों के जवाब खोज रहे हैं? अगर हाँ तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद होने वाला है. 'शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं' से सम्बंधित इस लेख में उपरोक्त सभी सवालों के जवाब बखूबी व सटीक ढंग से दिया गया है.
शेयर बाजार को बेहतरीन ढंग से समझने के लिए और शेयर बाजार से अच्छी खासी पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए कृपया इस लेख को शांत, एकाग्र व एकांत होकर देखें, निश्चित रूप से आपको फायदा होगा. चलिए अपने मुख्य पॉइंट की ओर चलते हैं.
चेतावनी:-
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं? स्टॉक मार्केट टिप्स हिंदी में
'शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं' इसके बारे में जानने से पहले शेयर बाजार के कुछ महत्वपूर्ण चीजों को समझ लेते हैं, जैसे - शेयर क्या है? किसी कंपनी की शेयर में उतार चढ़ाव क्यों होती है? शेयर कैसे खरीदें आदि इन चीजों को समझना बहुत जरूरी है.
शेयर क्या है?
शेयर वह अप्रत्यक्ष दस्तावेज अथवा मुद्रा है जो किसी कंपनी द्वारा जारी किये जाते हैं ताकि शेयर बेचकर कंपनी के उत्थान के लिए रकम जुटाया जा सके. कंपनी में निवेश करना यानि उसकी कंपनी का शेयर खरीदना होता है.
शेयर खरीदकर कोई भी व्यक्ति सम्बंधित कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है और उसे कंपनी के बैठक में भाग लेने व सीमित मतदान करने का अधिकार मिल जाता है. जरूरत पड़ने पर शेयर को कभी भी बेचा जा सकता है.
शेयर बाजार क्या है?
एक ऐसी जगह अथवा माध्यम जहाँ पर शेयरों की खरीद-बिक्री की जाती है, उस जगह को शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट कहते हैं. भारत में बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दो मुख्य शेयर बाजार हैं.
शेयर बाजार को नियंत्रित करने के लिए एक नियामक संस्था होती है. भारत में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) नामक नियामक संस्था शेयर बाजार पर नियंत्रण करती है.
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?
शेयर बाजार अथवा स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने के लिए किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना आवश्यक होता है. शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है. बगैर डीमैट अकाउंट के शेयर नहीं ख़रीदे जा सकते क्योंकि डीमैट अकाउंट में शेयर जमा व निकासी अथवा खरीदें या बेचे जाते हैं. इसके बिना 'शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं' संभव नहीं है.
इसलिए शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा. यह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से खुलते हैं. मैं सुझाव दूंगा कि डीमैट अकाउंट ऑफलाइन का खुलवाएं, इसे ऑनलाइन खुलवाना सही होता है.
डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खोलना बहुत आसान है. इसे आप खुद पांच-दस मिनट में ही खोल सकते हैं. आजकल बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है डीमैट खाता खोलने के लिए लेकिन उन सब में सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय ज़ेरोधा (Zerodha) कंपनी का 'Kite by Zerodha' एप्प है.
Zerodha में ऑनलाइन डीमैट खाता कैसे खोलें?
सबसे पहले इस लिंक से Zerodha का मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करे लें, Install & Download Zerodha application.
ध्यान रहें दिए गये इसी लिंक से zerodha एप्लीकेशन इनस्टॉल करने पर 500 रूपये बोनस मिलेंगे.
Zerodha में ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने से पहले निम्निलिखित चीजों का आपके पास होना अनिवार्य है -
- 300 रूपये (डीमैट अकाउंट चार्ज)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- आधार में मोबाइल लिंक होना चाहिए
- बैंक पासबुक
- लैपटॉप (मोबाइल का कैमरा काम नहीं करता, लैपटॉप का वेबकैम ही काम करता है, अगर लैपटॉप नहीं है तो एक बार मोबाइल से चेक करें, अगर काम नहीं करें तो इन्टरनेट कैफ़े या ऑनलाइन सेंटर जाएँ.)
अब Youtube पर जाएँ और सर्च करें 'How to open demat account in zerodha' सर्च करें. डीमैट अकाउंट खोलते समय किसी भी प्रकार की समस्या आये तो Zerodha के हेल्पलाइन नंबर +918047181888 पर संपर्क कर उनसे अधिक जानकारी ले सकते हैं.
अब आते हैं शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं? शेयर बाजार में किस कंपनी का शेयर खरीदें? शेयर कब खरीदें? शेयर किस दिन खरीदें? शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? किस कंपनी का शेयर खरीदें? भविष्य के लिए अच्छी और बुरी कंपनी को कैसे पहचाने? किसी कंपनी के शेयर को कब तक होल्ड रखे और कब बेचें? किस कंपनी का कितना शेयर खरीदें?किस कीमत तक के रेंज के शेयर खरीदें और कितना खरीदें?
उपरोक्त सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको शेयर मार्केट का अध्ययन करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी अथवा शेयर मार्केट का कोर्स करना पड़ेगा.
शेयर मार्केट का कोर्स ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जायेंगे. शेयर बाजार का ऑनलाइन कोर्स डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें .
चेतावनी:-
शेयर मार्केट से सम्बंधित सवाल-जवाब
शेयर मार्केट को देखने के लिये सबसे अच्छा विकल्प क्या है?
शेयर मार्केट में नंबर रजिस्ट्रेशन है नंबर हटाने के लिए क्या करना चाहिए?
कवर ऑर्डर डेफिनेशन इन हिंदी शेयर मार्केट
क्या मुझे शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी?
रेपो रेट और शेयर मार्केट में संबंध क्या है?
- अगर रेपो रेट अधिक है तो रिजर्व बैंक को फायदा होता है इसी प्रकार शेयर मार्केट में शेयरों की कीमत अधिक है तो निवेशकों को फायदा होता है.
- रेपो रेट बढ़ने से शेयर मार्केट की वैल्यू घट जाती है.
- रेपो रेट घटने से शेयर मार्केट की वैल्यू बढ़ जाती है.
क्या शासकीय कर्मचारी भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं केन्द्रीय कर्मचारी की इस संबंध मे क्या सेवा शर्तें हैं?
शेयर मार्केट गिरने पर डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड पर क्या असर पड़ता है?
कंपनी को शेयर मार्केट में शामिल कैसे करते हैं?
क्या मतलब होता है किसी भी शेयर मार्केट में कोई व्यक्ति को होल्ड करने का?
शेयर मार्केट में अपर सर्किट और लोअर सर्किट का मतलब क्या है?
शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म प्रॉफिट कैसे होता है?
क्या तुला राशि वालों को शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए?
शेयर मार्केट में सरकार की क्या भूमिका होती हैं?
आज शेयर मार्केट क्यों गिरा?
नये आदमी को शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदना चाहिए या नहीं?
क्या शासकीय कर्मचारी शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर कमाई कर सकता है?
शेयर मार्केट में रेगुलेटरी चार्ज क्या है?
शेयर मार्केट के टोटके
- विश्वसनीय कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए.
- कम कीमत के शेयर के पीछे मत भागो बल्कि ज्यादा कीमत के सही कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए.
- विश्वसनीय कंपनी के शेयर में आराम से उछाल आये लेकिन यहाँ पैसा सुरक्षित रहता है.
- इंट्राडे शेयर खरीदना यानि जुआ खेलने जैसा है, आज फायदे में हो तो कल नुकसान होगा ही.
- ऑफलाइन ब्रोकर के बजाये ऑनलाइन ब्रोकर चुनना चाहिए.
- शुक्रवार जोकि शेयर मार्केट कार्यदिवस का अंतिम दिवस होता है, को शेयर खरीदें, क्योंकि इस दिन अधिक शेयर खरीदें जाते हैं.
शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करें?
शेयर मार्केट में तेजी से उभरती हुई कंपनियां
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (जियो)
- आरती ड्रग्स
- पीएनबी गिल्ट्स
- ब्रितानिया इंडस्ट्रीज
- हिंदुस्तान यूनिलिवर
- टाटा ग्रुप
- रूचि सोया
- राजा बहादुर
- दिशा इंडिया
- जिंदल पोलिफिर्म