GDS to MTS Exam 2023 Notes Book in Hindi : भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी अपने सेवाकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद विभागीय प्रमोशनल परीक्षा (Departmental Promotional Exam of India Posts) में बैठने के लिए पात्र (Eligible) हो जाते हैं।

GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF Download | Postal Department of India

ग्रामीण डाक सेवक तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर MTS (Multi Tasking Staff) की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। MTS ग्रुप C की पोस्ट है व केंद्र सरकार के नियमित कर्मचारी के अंतर्गत आते हैं। जिसकी शुरुआती वेतन 22000 से 25000 तक होती है, सातवां वेतनमान के अनुसार। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) को यह परीक्षा पास करने के लिए डाक विभाग द्वारा तय किये गए पाठ्यक्रम (Syllabus) को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होती है, इसके लिए वे GDS to MTS Exam 2023 Notes Book in Hindi PDF Download करके पढ़ाई कर सकते हैं।
GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF Download | Postal Department of India
PDF Download Link :
GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF Download | Postal Department of India
वैसे तो ऑफलाइन व ऑनलाइन बाजार में कई सारे GDS to MTS Exam Book in Hindi हिंदी माध्यम में मिल जाएंगे, लेकिन उन पुस्तकों में दिए गए कंटेंट की भाषा एकदम कठिन होती है, जिसे काफी कठिनाई से समझा जा सकता है व भाषा भी पेचीदा होती है।
इसके अलावा बाजार में मिलने वाले GDS to MTS Exam Book ( Gramin Dak Sevak to MTS Book) की कीमत काफी ज्यादा या महंगी होती है, लगभग 1000 रुपये से ऊपर।


Eligibility Criteria for GDS to Postal/Sorting Assistant Exam

ऐसे ग्रामीण डाक सेवक (GDS) जिन्होंने तीन वर्ष की अपनी सेवा पूर्ण कर ली हो, वह MTS के लिए विभागीय परीक्षा देने के लिए पात्र है. GDS to MTS Exam के लिए Eligibility Criteria (पात्रता/योग्यता मापदंड) निम्नलिखित है -
  • Service Eligibility (कार्यकाल): 3 वर्ष
  • Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता): 10वीं उत्तीर्ण
  • Age Limit (आयु सीमा): कोई आयु सीमा नहीं

GDS to MTS Exam Syllabus

GDS to MTS Exam syllabus in Hindi PDF Download | Postal Department of India
इस लेख के अंत में जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक से एमटीएस परीक्षा पुस्तक GDS to MTS Exam 2023 Notes Book in Hindi PDF Download करने का लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi डाउनलोड कर सकते हैं। यह पीडीएफ GDS to MTS Exam Syllabus के अनुसार सही व स्पष्ट अनुक्रम में तैयार किया गया है। इस पीडीएफ में दिए गए वाक्य सरल व स्पष्ट शब्दों में है व इसकी भाषा भी सरल है, जिससे याद करने व समझने में आसानी होगी।

इसलिए मेरा सुझाव है कि यहाँ दिए गए GDS to MTS Exam  PDF Download करें व इसे धीरे धीरे करके समझते हुए रोजाना पढ़ाई करें। मेहनत करेंगे तो निश्चित है कि इस पीडीएफ से आपको जरूर सफलता मिलेगी व आपका MTS के लिए जरूर चयन होगा।

GDS to MTS परीक्षा नोट्स बुक पीडीएफ की विशेषता

  • इस पीडीएफ में दिए गए वाक्यों व शब्दों की भाषा सरल व स्पष्ट है,
  • मानक पाठ्यक्रम पर आधारित है,
  • पाठ्यक्रम के सभी सामग्री संक्षेप में दिए गए हैं,
  • व्याकरण शुद्धियों पर खास ध्यान रखा गया है,
  • प्रिंट करने की सुविधा है,
  • सस्ते दाम में उपलब्ध है।

सभी ग्रामीण डाक सेवकों को यह पीडीएफ क्यों लेनी चाहिए ?

वे ग्रामीण डाक सेवक (GDS) जो विभागीय परीक्षा दिलाकर केंद्र सरकार के नियमित कर्मचारी MTS बनना चाहते हैं, उन्हें यह GDS to MTS Exam Notes Book पीडीएफ जरूर लेना चाहिए। पीडीएफ में दिए गए सभी सामग्री संक्षेप में है, जिससे उन्हें अनावश्यक चीजों को पढ़ना न पड़े, केवल महत्वपूर्ण जानकारियां ही पढ़ें।

मैंने अपने इस वेबसाइट/ब्लॉग पर ग्रामीण डाक सेवक के प्रोमोशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा जैसे - GDS to MTS, GDS to PA, GDS to SA, GDS to Postmen, GDS to Mail Guard आदि में पूछे जाने वाले सवाल व सम्पूर्ण जानकारी बता दिया है। सभी चीजों को एक ही लेख में शामिल करना संभव नहीं है, इसलिए कई महत्वपूर्ण सामग्री/कंटेंट को पीडीएफ में शामिल किया गया है।

GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF को तैयार करने में मुझे कई दिनों तक काफी मेहनत व रिसर्च करनी पड़ी है, इसलिए इस पीडीएफ को प्राप्त करने के लिए आपको छोटी सी रकम केवल 149 रूपये चुकानी होगी और वह आप आसानी से चुका सकते हैं। GDS to MTS Exam 2023 Notes Book PDF Download करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 
GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF Download | Postal Department of India
PDF Download Link :
GDS to MTS Exam Notes Book in Hindi PDF Download | Postal Department of India

इस पीडीएफ बुक को खरीदने के बाद अपना रिव्यु जरूर देवें ताकि कुछ कमी हो तो सुधारा जा सके, रिव्यु देने के लिए यहां क्लिक करें।

[Free PDF Download] People Also Search for

Related Keywords: GDS BPM to MTS exam PDF book in Hindi, GDS ABPM to MTS exam Notes PDF book download in Hindi.
और नया पुराने



नोट: इस लेख में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो www.gaindlalsahu.com की डिस्क्लेमर अवश्य पढ़ लें.


ms office all in one notes in hindi pdf download