डाकघर के कार्य का समय | Business Hours | Post Office Guide Part 1 in Hindi
डाकघर के कार्य का समय (Business Hours): डाकघर के कार्य का समय से सम्बंधित प्रावधान डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1) में धारा 5 से 8 में है. धारा 5 में डाकघर के सामान्य कार्य दिवस, धारा 7 में रविवार और छुट्टियों के दिन का कार्य समय और धारा 8 में डाकघर की छुट्टी के बारे में बताया गया है.

■ डाकघर में प्रत्येक वर्ष कुल 17 छुट्टियाँ रहती है जिसमें से 12 छुट्टी सभी डाकघर के लिए होती है और 5 छुट्टी प्रत्येक सर्किल में अलग अलग होती है.

■ ग्रामीण डाक सेवक डाकघर का अधिकतम कार्य समय 5 घंटे (लेवल 2 बीओ में) और 4 घंटे (लेवल 1 बीओ में) निर्धारित है.

■ रात्रिकालीन डाकघर रविवार को भी खुलते हैं. इस दिन यहाँ रजिस्टर्ड समाचार पत्रों में विलम्ब शुल्क नहीं लिया जाता.

People also search for

डाकघर के कार्य का समय (Post Office Business Hours in Hindi) से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये यहाँ क्लिक करें.

Post a Comment

और नया पुराने



नोट: इस लेख में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो www.gaindlalsahu.com की डिस्क्लेमर अवश्य पढ़ लें.


ms office all in one notes in hindi pdf download