डाकघर की बीमा सेवाएं (Post Office Insurance Services in Hindi): डाकघर डाक सेवा व बैंकिंग सेवा के अलावा बीमा सेवा भी प्रदान करता है. इस बीमा सेवा का नाम है - 1) डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance PLI) और 2) ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance RPLI). आइये जानते हैं इन बीमा सेवा के बारे में.
डाकघर की बीमा सेवाएं | Post Office Insurance Services in Hindi | PLI RPLI
1. डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance PLI): डाक जीवन बीमा की शुरुआत 1 फरवरी 1884 को हुई थी. प्रारंभ यह केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए ही था लेकिन बाद में इसे अर्धशासकीय सेवा के कर्मचारी, व्यावसायिक क्षेत्र से सम्बंधित व्यक्ति जैसे डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोग भी इस बीमा का ले सकते हैं.

■ 20 हजार रूपये से 50 लाख रूपये तक डाक जीवन बीमा (PLI) ले सकते हैं.

■ 20 लाख तक के PLI प्रस्ताव का अनुमोदन CPC प्रभारी या पोस्टमास्टर करते है. इससे अधिक रकम के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक या मंडल अध्यक्ष करते हैं.

■ 35 वर्ष से कम उम्र के लिए बिना स्वास्थ्य परिक्षण के अधिकतम 5 लाख और 35 वर्ष से अधिक उम्र के लिए अधिकतम 2 लाख रूपये का डाक जीवन बीमा किया जा सकता है.

■ यदि PLI पॉलिसी 3 वर्ष नियमित चल चुका हो तो लगातार 12 माह का प्रीमियम नहीं जमा करने पर पॉलिसी लेप्स होगी. वही 3 वर्ष से कम चले पॉलिसी पर 6 महीने का प्रीमियम नहीं जमा करने पर पॉलिसी लेप्स होगी.

■ 6 महीने के अग्रिम (advance) प्रीमियम जमा पर 1% और 12 माह के अग्रिम प्रीमियम जमा पर 2% की छुट मिलती है.

■ सुमंगल पॉलिसी (AEA) को छोड़कर बाकि सभी पॉलिसी पर तीन वर्ष बाद लोन की सुविधा है, जिसकी ब्याज दर 10% सालाना है, गणना छःमाही की जाती है. लिए गये लोन का न्यूनतम किश्त (Installment) 10 रूपये होगी.

■ विलम्ब से जमा किये प्रीमियम पर 1% यानि प्रीमियम हो तो 100 रूपये हो तो 1 रुपया ब्याज लगेगा.

■ विभिन्न प्रकार के डाक जीवन बीमा पॉलिसी निम्नलिखित है -
  • संतोष (Endowment Assurance EA) (बंदोबस्त बीमा) - बोनस दर: 52 रूपये
  • सुमंगल (Anticipated Endowment Assurance AEA) (प्रत्याशित बंदोबस्त बीमा) - बोनस दर: 48 रूपये
  • सुरक्षा (Whole Life Insurance WLI) (सम्पूर्ण जीवन बीमा) - बोनस दर: 76 रूपये
  • सुविधा (Convertible Whole Life Insurance CWLI) (परिवर्तनीय सम्पूर्ण जीवन बीमा) - बोनस दर: 76 रूपये
  • युगल सुरक्षा (Yugal सुरक्षा YS) (Joint Life Assurance)
  • बाल जीवन बीमा (Children Policy CP)



■ केवल 2 बच्चों का Children Policy ले सकते हैं 20 हजार रूपये से 3 लाख रूपये तक. इसकी शुरुआत 20 जनवरी 2006 को हुई थी. बच्चों की उम्र 5 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

1. ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Rural Postal Life Insurance RPLI)


■ भारत सरकार द्वारा नियुक्त मल्होत्रा समिति ने वर्ष 1993 में यह पाया कि सम्पूर्ण देश में केवल 22% जनसँख्या का क्षेत्र ही बीमा के लिए है, अन्य क्षेत्रों में जीवन बीमा करना एक चुनौती है.

■ मल्होत्रा समिति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर के शाखा डाकपाल अपने क्षेत्र के लोगों के लिए विश्वासपात्र है, अतः शाखा डाकपाल ही देश के सम्पूर्ण ग्राम में जीवन बीमा व्यवसाय को सफल बनाने में सक्षम हो सकते है.

■ भारत सरकार ने मल्होत्रा समिति की सिफारिश स्वीकार कर ली और 24 मार्च 1995 से केवल ग्रामीणों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) की शुरुआत की.

■ विभिन्न प्रकार के डाक जीवन बीमा पॉलिसी निम्नलिखित है -
  • ग्राम संतोष (Endowment Assurance EA) (बंदोबस्त बीमा) - बोनस दर: 48 रूपये
  • ग्राम सुमंगल (Anticipated Endowment Assurance AEA) (प्रत्याशित बंदोबस्त बीमा) - बोनस दर: 45 रूपये
  • ग्राम सुरक्षा (Whole Life Insurance WLI) (सम्पूर्ण जीवन बीमा) - बोनस दर: 60 रूपये
  • ग्राम सुविधा (Convertible Whole Life Insurance CWLI) (परिवर्तनीय सम्पूर्ण जीवन बीमा) - बोनस दर: 60 रूपये
  • ग्राम योजना (Gram Yojana GY) (Gram Priya) - बोनस दर: 45 रूपये

■ 19 से 55 वर्ष का स्वस्थ ग्रामीण व्यक्ति ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) ले सकता है.

■ 10 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) ले सकते हैं.

■ 10 लाख तक के सभी RPLI प्रस्ताव का अनुमोदन CPC प्रभारी या पोस्टमास्टर करते है.

■ 35 वर्ष से कम उम्र के लिए बिना स्वास्थ्य परिक्षण के अधिकतम 1 लाख और 35 वर्ष से अधिक उम्र के लिए अधिकतम 25000 रूपये का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया जा सकता है.

■ यदि RPLI पॉलिसी 3 वर्ष नियमित चल चुका हो तो लगातार 12 माह का प्रीमियम नहीं जमा करने पर पॉलिसी लेप्स होगी. वही 3 वर्ष से कम चले पॉलिसी पर 6 महीने का प्रीमियम नहीं जमा करने पर पॉलिसी लेप्स होगी.

■ 6 महीने के अग्रिम (advance) प्रीमियम जमा पर 1% और 12 माह के अग्रिम प्रीमियम जमा पर 2% की छुट मिलती है.

■ सुमंगल पॉलिसी (AEA) को छोड़कर बाकि सभी पॉलिसी पर तीन वर्ष बाद लोन की सुविधा है, जिसकी ब्याज दर 10% सालाना है, गणना छःमाही की जाती है. लिए गये लोन का न्यूनतम किश्त (Installment) 10 रूपये होगी. सम्पूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी में चार वर्ष बाद लोन ले सकते हैं.

■ विलम्ब से जमा किये प्रीमियम पर 1% यानि प्रीमियम हो तो 100 रूपये हो तो 1 रुपया ब्याज लगेगा.

■ केवल 2 बच्चों का Children Policy ले सकते हैं 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक. बच्चों की उम्र 5 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

नोट: उपरोक्त पॉलिसियों के बोनस दर आज की तारीख 27-06-2021 पर आधारित है. PLI & RPLI के सभी पॉलिसी की जानकारी के लिए प्ले स्टोर से Postinfo एप्प इनस्टॉल करें.

People also search for

डाकघर की बीमा सेवाएं से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये यहाँ क्लिक करें.

Post a Comment

और नया पुराने



नोट: इस लेख में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो www.gaindlalsahu.com की डिस्क्लेमर अवश्य पढ़ लें.


ms office all in one notes in hindi pdf download