पते परिवर्तन के सम्बन्ध में निर्देश | Instruction Regarding Address Change: डाकघर गाइड भाग 1 की धारा 72 में प्राप्तकर्ता के पते परिवर्तन के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये है.

छोड़ने वाले पते और नए पते की जानकारी सम्बंधित डाकघर को लिखित में देनी चाहिए. साथ ही साथ यह भी बताना चाहिए कि वह केवल अपने नाम के ही डाक पर लागू होगा या परिवार के सभी सदस्यों के नाम के डाक वस्तुओं पर. इसके अलावा यह भी बताना चाहिए कि बदले गये पता किस प्रकार के डाक के लिए है.
People also search for
पते परिवर्तन के सम्बन्ध में निर्देश से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये यहाँ क्लिक करें.
एक टिप्पणी भेजें